Category Archives:  Spiritual

हनुमान जी के सच्चे भक्तो में जरूर होती है ये 5 आदते, क्या आप भी हनुमान जी के सच्चे भक्त है?...जानिए

Oct 21 2019

Posted By:  Sanjay

सभी देवी देवताओं में हनुमान जी महाराज का महत्वपूर्ण स्थान है ऐसा कहा जाता है की हनुमान जी को अमर रहने का वरदान प्राप्त है इसलिए हनुमान जी अपने भक्तो की प्रार्थनाओं को जल्दी से सुन लेते है | हनुमान जी को बजरंगबली और संकट मोचन  के नाम से भी जाना जाता है ऐसा कहा जाता है की जो व्यक्ति हनुमान जी को जल्दी से प्रसन्न कर देता है हनुमान जी उसके सभी संकटो को दूर कर देते है | यदि आप हनुमान जी के सच्चे भक्त बनना चाहते है तो आपके अंदर इन 5 खूबियों का होना बेहद जरुरी है | जिन लोगो के अंदर ये खूबियां होती है वो लोग हनुमान जी महाराज के सच्चे भक्त होते है | वो कौंन  कौंन सी 5 खूबियां है आईये जानते है उनके बारें में...


1 . हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करना 
जो लोग हनुमान जी के सच्चे भक्त होते है वो नियमित रूप से शनिवार और मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करते है | जो भी भक्त हनुमान चालीसा का पाठ करते है हनुमान जी उनसे अति प्रसन्न होते है और उनके सारे संकट दूर कर देते है |


2 . रोजाना सुबह और शाम पूजा 
जो हनुमान जी का सच्चा भक्त होता है वो नियमित रूप से रोजाना हनुमान जी की पूजा अर्चना करता है | एक सच्चा हनुमान भक्त मंगलवार या शनिवार का इंतज़ार नहीं करता है |



3 . सभी  महिलाओं का सम्मान 


जो लोग हनुमान जी के सच्चे भक्त है वो महिलाओं का मान सम्मान जरूर करते है | हनुमान जी के सच्चे भक्त कभी भी  किसी भी स्त्री को परेशान नहीं करते है और हर पराई स्त्री को अपनी माँ या बहन समझते है क्योंकि हनुमान जी भी सीता मईया का बड़ा आदर और सम्मान करते थे |

4 . दान धर्म करना 
जो भी हनुमान जी का सच्चा भक्त होता है वो दान धर्म जरूर करता है | हनुमान जी के भक्त कभी भी दान धर्म करने में पीछे नहीं हटते है जरुरी नहीं की तुम पैसा ही दान करो | जैसी तुम्हारी आर्थिक स्थिति है उसके अनुसार ही आप दान करें | दान करते समय आपका मन साफ़ होना चाहिए | यदि  आप मन मारकर या मज़बूरी में आकर ये कार्य कर रहे है तो आपको इसका फल नहीं मिलेगा | दान हमेशा खुश और प्रसन्न होकर सच्ची श्रद्धा से ही करना चाहिए |


5 . दूसरो की सहायता करना 
जो भी हनुमान जी के सच्चे भक्त होते है वो हमेशा दूसरे लोगो की मदद के लिए तत्पर रहते है | महिलाये, बच्चे, बूढ़े बड़े लोगो की मदद हमेशा करनी चाहिए | जरुरत मंद लोगो की मदद करना एक सच्चे हनुमान भक्त की निशानी होती है |

इन सभी आदतों के आलावा हनुमान जी के भक्त में ईमानदारी, दूसरो को धोखा न देना और कोई गलत काम न करना जैसी आदते भी होती है | यदि आप हनुमान जी के सच्चे भक्त है तो आपके अंदर इन आदतों का होना बेहद जरुरी है और यदि आपके अंदर ये आदते नहीं है तो आपको हनुमान जी का सच्चा भक्त बनने के लिए इन आदतों को अपने अंदर धारण करना चाहिए |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर